Advertisement
आइडियल में डांडिया व आदर्श शिशु निकेतन में रावण दहन
जयनगर : दुर्गा पूजा के अवकाश के पूर्व मंगलवार को आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में डांडिया व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं आदर्श शिशु निकेतन में दुर्गा मां की झांकी के साथ रावण दहन किया गया. बच्चों ने रावण के पुतला को आग लगायी. मौके पर निदेशक डाॅ बीएनपी वर्णवाल […]
जयनगर : दुर्गा पूजा के अवकाश के पूर्व मंगलवार को आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में डांडिया व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं आदर्श शिशु निकेतन में दुर्गा मां की झांकी के साथ रावण दहन किया गया. बच्चों ने रावण के पुतला को आग लगायी. मौके पर निदेशक डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि रावण वध बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
राम के रूप में धर्मवीर, लक्ष्मण के रूप में अंशु, भरत के रूप में सजल सत्यम, शत्रुधन के रूप में आर्यन, हनुमान के रूप में प्रिंस कुमार, दुर्गा के रूप में प्रतिमा, स्मृति, प्रिया, स्मिता तथा बाघ के रूप में अभिषेक थे. रावण दहन की तैयारी में सचिन, धर्मवीर, रूपेश, मनीषा, आर्यन, अभिषेक, प्रतिमा, सदन, मुस्कान, खुशी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर प्राचार्य साकेत केशव, प्रधान शिक्षिका सविता वर्णवाल, रामविलास सिंह, अंकिता प्रिया, कृति वर्मा, सिम्मी कुमारी आदि मौजूद थे.
इधर, आइडियल प्रोग्रेसिव मे आयोजित डांडिया व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन पंसस महावीर यादव व अन्य अतिथियों ने किया. डांडिया में दिव्या एंड ग्रुप प्रथम, गायत्री एंड ग्रुप द्वितीय, काजल एंड ग्रुप तृतीय रहें. फैंसी ड्रेस में अंशिका ग्रुप प्रथम, मुस्कान ग्रुप द्वितीय, काजल व अर्णव ग्रुप तृतीय रहे. मौके पर निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, प्राचार्य राम किशुन यादव, शिवशंकर गोप, बबिता कुमारी, सुनील कुमार, चमेली शर्मा, राजेंद्र यादव, खुशनाज प्रवीण, राजेंद्र राम, अंजली कुमारी, रेशमा खातून मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement