10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लॉक मोड़ पर एक साल में हुईं 14 घटनाएं

कुड़ू : बेलगाम रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्लाॅक मोड़ के समीप प्रखंड सह अंचल कार्यालय, दो सरकारी व दो गैर सरकारी विद्यालय अवस्थित हैं. सुबह से लेकर शाम सात बजे तक ब्लाॅक चौक के समीप चहल-पहल रहती है. विद्यालयों व प्रखंड सह अंचल कार्यालय होने से सड़क दुर्घटना आम […]

कुड़ू : बेलगाम रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्लाॅक मोड़ के समीप प्रखंड सह अंचल कार्यालय, दो सरकारी व दो गैर सरकारी विद्यालय अवस्थित हैं. सुबह से लेकर शाम सात बजे तक ब्लाॅक चौक के समीप चहल-पहल रहती है. विद्यालयों व प्रखंड सह अंचल कार्यालय होने से सड़क दुर्घटना आम बात हो गयी है. कुड़ूवासियों ने जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पिछले कई साल से कर रहे है, लेकिन न तो जिला प्रशाषन और न ही जनप्रतिनिधि समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं.
जिला प्रशाषन व जन प्रतिनिधियों को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है. पिछले एक साल के आंकड़ों पर गौर करे, तो केवल ब्लाॅक मोड़ के समीप 14 सड़क हादसे हो चुके है. इनमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल घायल हो चुके हैं.
बताया जाता है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 11 बजे से आम ग्रामीण, स्कूली बच्चे अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते हैं. प्रखंड परिसर मे सीडीपीओ, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, कुपोषत उपचार केंद्र समेत अन्य कार्यालय है.
इसके अलावा ब्लाॅक मोड़ के समीप प्रोजेक्ट बालिका टेन प्लस टू हाई स्कूल, कन्या मध्य विधालय टाकू, होली फैथ पब्लिक स्कूल कुड़ू , गुरुकुल अकादमी समेत अन्य विद्यालय है. ब्लॉक मोड़ होकर अविराम एकेडमी टिको, संत चार्ल्स विद्यालय जांगी समेत अन्य विद्यालय के बच्चे सुबह सात बजे से विद्यालय जाना शुरू कर देते है.
दोपहर 11 बजे से विद्यालयों में छुट्टी शुरू हो जाती है. छोटे-छोटे बच्चे सड़क के किनारे से विद्यालय आते-जाते है. वाहन के बेलगाम रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि वाहनों की रफ्तार देख बच्चे सहम जाते है. वाहनों में लगे प्रेशर हाॅर्न बच्चों को मानसिक रूप से बीमार कर रहा है.
काफी दिनों से हो रही है स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
ब्लाॅक मोड़ मे स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पुरानी हो गयी है. भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर स्पीड बनाने की मांग की है, लेकिन जिला व प्रखंड प्रशासन ने ग्रामीणों व भाजपा नेताओं को आश्वासनों की घुट्टी पिला अपना दामन बचा लिया है. कुड़ूवासियों ने जिला प्रशासन को स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग दोहराते हुए अल्टीमेटम दिया है कि ब्लाॅक मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर नहीं बना, तो सड़क पर उतर आंदोलन किया जायेगा.
इस संबध में पूछे जाने पर बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि ब्लाॅक मोड़ पर सुबह से लेकर शाम चहल-पहल रहती है. ग्रामीण व स्कूली बच्चे आते-जाते रहते है. स्पीड ब्रेकर लगना चाहिए. इस मामले से जिला प्रशासन को मामले से अवगत करा देंगे.
एक साल के अंदर ब्लाॅक मोड़ पर हुई घटनाएं
पिछले एक साल के अंदर ब्लाॅक चौक पर 14 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें छह लोग मौत के आगोश में समा चुके है. पिछले साल जून माह में बाइक सवार तीन युवकों को बेलगाम मालवाहक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था. इससे दो युवकों की घटनास्थल पर तथा एक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. टाटी चौक में व्यवसायी की मौत कार की चपेट में आने से हो गयी थी.
साइकिल सवार स्कूली छात्रा की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थी. इसके अलावा कई छोटी-छोटी घटनाएं हो चुकी है, जिसे प्रशासन ने नजरअंदाज कर लिया है. आम जनता के सेवक जनप्रतिनिधि भी खामोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें