19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों को कैशलेस बनाने पर दें जोर

प्रत्येक गांवों में कृषक क्लब का गठन करें कोडरमा बाजार : समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक हुई. बैठक में बैंक के सीडी रेसियो का प्रतिशत कम पाये जाने पर डीसी ने नाराजगी जताते हुए बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं जेएसएलपीएस के डीपीएम को […]

प्रत्येक गांवों में कृषक क्लब का गठन करें

कोडरमा बाजार : समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक हुई. बैठक में बैंक के सीडी रेसियो का प्रतिशत कम पाये जाने पर डीसी ने नाराजगी जताते हुए बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं जेएसएलपीएस के डीपीएम को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. समीक्षा में यह बात सामने आयी की पिछली बार हुई बैठक में बैंकों को यह निर्देश दिया गया था कि अपने क्षेत्र के गांवों को कैशलेस बनाना सुनिश्चित करें, परंतु आज तक बैंकों ने अपने क्षेत्रों के गांवों में कैशलेस के लिए कैंप नहीं लगाया है. डीसी ने बीडीओ से समन्वय स्थापित कर भीम आर्मी व बैंक कर्मी की बैठक कर गांव को कैशलेस बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने अगली बैठक से पहले टास्क पूरा करने का निर्देश दिया.
पीएमइजीपी लोन व मुद्रा लोन की समीक्षा में पाया गया कि बैंक के पास लोन हेतु आये हुए आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस पर डीसी ने लोन के लिए प्राप्त आवेदनों को पास करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि हर गांव में कृषक क्लब बनाना है. कृषक क्लब में हर गांव से 20-25 शिक्षित किसानों को जोड़ा जाना है, ताकि केसीसी लोन दिलवाने में बैंक को मदद मिल सकें. उपायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिया कि बैंकिंग चौपाल हर गांव में करवाना सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, एलडीएम सुधीर शर्मा, डीडीएम नाबार्ड, डीआइओ, डीएसडब्लूओ व बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें