19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों का शोषण कर रही है सरकार

जयनगर : भाकपा जिला परिषद द्वारा बांझेडीह फोरलेन चौक पर मजदूर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने की. अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि केटीपीएस में डीवीसी द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है, जिससे मजदूरों में रोष है. अपने अधिकार के लिए संगठित होकर आंदोलन […]

जयनगर : भाकपा जिला परिषद द्वारा बांझेडीह फोरलेन चौक पर मजदूर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रमुख बीरेंद्र यादव ने की. अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि केटीपीएस में डीवीसी द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है, जिससे मजदूरों में रोष है. अपने अधिकार के लिए संगठित होकर आंदोलन करने की जरूरत है.

जिप सदस्य सह राज्य कमेटी सदस्य महादेव राम ने कहा कि इस देश में 85 प्रतिशत असंगठित मजदूर हैं जिसकी सामाजिक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. मकान निर्माण के दौरान कोई असंगठित मजदूर गिर कर मर जाता है तो उसके परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिलता. आजादी के 70 साल में मजदूर संगठित नहीं हुए इसका लाभ पूंजीपति उठा रहे है.
आज भी मजदूरों से 12 घंटे काम लिया जाता है. रसोइया से प्रतिदिन 42 रुपये में काम कराया जाता है. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को सरकार न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही है, जबकि लाखों सहिया नि:शुल्क काम कर रही है. जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि देश की लंगडी, लूल्ही व्यवस्था के कारण जो मजदूर घर से लेकर कारखाना तक निर्माण करता है उसे मृत्यु के बाद कफन तक नसीब नहीं होता है. ईंट बनाने वाला मजदूर झोपड़ी में रहता है, यही देश की तस्वीर है. अंचल मंत्री अर्जुन यादव ने कहा कि जो मजदूर अनाज उपजाकर पूरे देश को खिलाता है उसे पेंशन तक नहीं मिलता. सहायक जिला मंत्री महेश सिंह ने कहा कि आउट सोर्सिंग सिस्टम व पारा सिस्टम से लाखो मजदूरों का शोषण हो रहा है. कैलाश रजक ने कहा कि उदारीकरण व भूंमडलीकरण से मजदूरों की छंटनी हुई
, जिससे करोड़ों नौजवान बेकार है. केटीपीएस के मजदूर दशरथ पासवान, विनोद भारती, रंजीत भारती, सुरेंद्र पासवान आदि ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन मजदूरों से बंधुआ मजदूरों की तरह काम लेता है. मानदेय देने में भेदभाव बरती जाती है. सभा को कामेश्वर पंडित, विश्वनाथ यादव, रफीक मियां, युगेश यादव ने भी संबोधित किया. मौके केदार सिंह, मनोहर राणा, तिलक दास, दिनेश यादव, रंजीत रजक, रामचंद्र दास, कैलाश पासवान आदि
मौजूद थे.
मजदूर यूनियन ने किया कार्यक्रम
झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन बांझेडीह शाखा ने एडमिन बिल्डिंग प्रांगण में मजदूर दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों की याद मे दो मिनट का मौन रख कर की गयी. कार्यक्रम के दौरान राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर रही है इसे बंद करें अन्यथा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी व इएसआइ का लाभ मिलना चाहिए. निर्णय लिया गया कि 15 मई को बैठक कर यूनियन के सम्मेलन पर चर्चा की जायेगी.
अध्यक्षता यूनियन के सचिव विजय पासवान ने की. मौके पर राजेंद्र यादव, सहदेव साव, विनोद पासवान, दिलीप पासवान, केदार पासवान, बहादुर यादव, प्रदीप रजक, धीरू सिंह, भोला पासवान, महंगी साव, अजय पासवान, मुकेश यादव, मो. हनीफ अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें