22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का शासन फेल, संकट में अर्थव्यवस्था

कोडरमा: भाकपा माले केंद्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को झुमरीतिलैया के चित्रगुप्त नगर रोड स्थित वृंदा भवन में शुरू हुई. पार्टी के केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक पहली बार कोडरमा जिले में आयोजित हो रही है. बैठक के पहले दिन पार्टी के एजेंडा को सामने रखते हुए इस पर चर्चा की गयी. माले ने […]

कोडरमा: भाकपा माले केंद्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को झुमरीतिलैया के चित्रगुप्त नगर रोड स्थित वृंदा भवन में शुरू हुई. पार्टी के केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक पहली बार कोडरमा जिले में आयोजित हो रही है. बैठक के पहले दिन पार्टी के एजेंडा को सामने रखते हुए इस पर चर्चा की गयी. माले ने देश में नरेंद्र मोदी व भाजपा नेतृत्व के शासन को सभी मोर्चों पर फेल करार देते हुए इसे जुमलेबाजों की सरकार बताया. इसके साथ ही देश में उत्पन्न वर्तमान हालात व संकट में घिरी अर्थव्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में सरकार को हर मोर्चे पर घेरने, आम जनता के मुद्दे को लेकर देश के हर हिस्से में आंदोलन करने व अन्य बिंदुओं पर रणनीति बनायी गयी. पार्टी के एजेंडा को केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सबके सामने रखा.
बैठक के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पोलितो ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बैठक के पहले दिन देश की वर्तमान स्थिति व संकट में घिरे अर्थव्यवस्था पर चर्चा हुई है. धीरेंद्र ने बताया कि मोदी सरकार का तीन साल का शासन पूरी तरह फेल रहा है. सरकार के गिरते ग्राफ पर चर्चा करते हुए इसकी भी तुलना की गयी कि यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार के दूसरे कार्यकाल के समय में अर्थव्यवस्था में गिरावट आयी थी. आम लोगों ने आर्थिक मंदी, भ्रष्टाचार से निजात पाने व अच्छे दिन आने की सोच रख कर भाजपा को जिताया था, पर किसान हित, गरीब हित की बात करनेवाली भाजपा की सरकार का असली चरित्र सामने आ गया है. सरकार सिर्फ जुमलेबाजी तक सीमित होकर रह गयी है.

लोगों को परिवर्तन की उम्मीद थी, पर हुआ उससे उलट. आज अर्थव्यवस्था संकट में है तो दो दशक में बेरोजगारी का ग्राफ और बढ़ा है. यही नहीं औद्योगिक उत्पादन घटने के साथ ही नोटबंदी, जीएसटी ने सभी को परेशान कर रख दिया है. वहीं दूसरी ओर नेताओं व कुछ खास लोगों के साथ घनिष्ठ संबंध का प्रतिफल सामने दिख रहा है. अंबानी-अडानी से मोदी के रिश्ते जगजाहिर हुए हैं और इन दोनों की संपत्ति, पूंजी में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. यूपीए के समय में वाड्रा था, अब इनके ही घर में वाड्रा पैदा हो गया है. अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी कुछ ही वर्ष में 16 हजार गुणा फायदे में आ जाती है.


भाजपा ने भाई भतीजा वाली संस्कृति भी देश के सामने लाकर रख दी है. बैठक में 23 से 28 मार्च तक पंजाब के मानसा में प्रस्तावित पार्टी के दसवें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. उन्होंने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए गठित अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आंदोलन को भी सफल बनाने पर सहमति बनी है. किसान संघर्ष समिति कर्ज माफी, फसल लागत देने आदि मुद्दों को लेकर एक यात्रा निकाल रही है, जो एक नवंबर को कोडरमा पहुंचेगी. यहां से यात्रा बिहार को रवाना होगी. बाद में पूरे संसद सत्र के दौरान किसानों का प्रदर्शन होगा. बैठक की अध्यक्षता स्वदेश भट्टाचार्य, जनार्दन प्रसाद, ईश्वरी प्रसाद, भुवना व गुरमित सिंह की टीम कर रही है. बैठक में पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, विधायक महबूब आलम, केडी यादव, मीना तिवारी, कविता कृष्णन, सरोज चौबे, कृष्णा अधिकारी, शुभेंदु सेन, रूबल शर्मा, बिहार भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, बंगा राव, एन मूर्ति, कार्तिक पाल, वी शंकर, सुधाकर यादव आदि शामिल हैं. बैठक 13 अक्तूबर तक चलेगी. पहले दिन बैठक की शुरुआत में धनबाद के राधा मोहन सिंह व बेंगलुरु की पत्रकार गौरी लंकेश सहित अन्य की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक को सफल बनाने में कोडरमा के सचिव मोहन दत्ता, पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, श्यामदेव यादव, ईश्वरी राणा, संदीप कुमार, चरणजीत सिंह, अशोक यादव, नागेश्वर प्र, वीरेंद्र यादव आदि लगे हैं.
विश्वविद्यालयों में नौजवानों को भटकाने का हो रहा काम
धीरेंद्र ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालयों में नौजवानों को भटकाने के हो रहे प्रयास पर भी चर्चा हुई. बैठक में छात्र संगठन द्वारा पंजाब से बंगाल तक किये जा रहे प्रदर्शन को साथ देने का निर्णय हुआ. उन्होंने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों को ज्ञान विज्ञान की जगह एक अलग विचारधारा थोपने का प्रयास हो रहा है. इन जगहों पर मूल्य बोध उच्च शिक्षा को नष्ट कर सामंतवादी मूल्य बोध थोपने का काम हो रहा है. इसके विरोध को लेकर भी रणनीति बन रही है. उन्होंने बताया कि नौ से 11 नवंबर तक मजदूर संगठनों का प्रदर्शन होगा. इसे भी सफल बनाने पर चर्चा हुई है.
बैठक में शामिल होने देश भर से पहुंचे प्रतिनिधि
झुमरीतिलैया. केंद्रीय कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए देश भर के विभिन्न राज्यों से 59 प्रतिनिधियों को आना है. पहले दिन करीब 48 सदस्य बैठक के पहले सत्र में पहुंचे, जबकि अन्य का आना जारी था. बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, डीपी बक्शी, अरिंदम सेन, प्रभात चौधरी, कविता कृष्णन, बी शंकर, धीरेंद्र झा, किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक राजाराम सिंह, राजा राम सिंह, मनोज भक्त, बिहार से कुणाल, मीना तिवारी, सरोज चौबे, शशि यादव, नंद किशोर प्रसाद, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, भाकपा माले विधायक दल के नेता सह विधायक महबूब आलम, अमर, केडी यादव, रामजतन शर्मा, झारखंड से प्रदेश सचिव जर्नादन प्रसाद, विनोद सिंह, शुभेंदु सेन, उड़ीसा से युधिष्ठिर महापात्रा, आंध्र प्रदेश से बंगा राव, एन मूर्ति, तमिलनाडु से भूवना, बाला सुंदरम, पांडेयचेरी से बाल सुब्रमणयम, कर्नाटक से बी शंकर,पश्चिम बंगाल से कार्तिक पाल, पार्थो घोष, सलील, त्रिपुरा से पार्थो कर्मकार, मिरनमय चक्रवर्ती, असम से रूबुल शर्मा, सुभाष सेन, पंजाब से गुरमीत सिंह, राजेंद्र सिंह राणा, चंडीगढ़ से कंवलजीत सिंह, उत्तराखंड से राजा बहुगुणा, राज्य सचिव राजेंद्र पर्थोली, राजीव डिमरी, दिल्ली से संजय शर्मा, उत्तर प्रदेश से प्रभारी रामजी राम, प्रदेश सचिव सुधाकर यादव, ईश्वर प्रसाद कुशवाहा, कृष्णा अधिकारी, राजस्थान से महेंद्र चौधरी आदि शामिल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें