कोडरमा: रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय स्नातक प्रभाग व इंटर कालेज के बीच भूमि व भवन को लेकर चल रहा लंबा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत माह जहां विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्नातक प्रभाग के पास जमीन व भवन नहीं होने का हवाला देकर विद्यार्थियों के दाखिला लेने पर रोक लगा दी थी, […]
कोडरमा: रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय स्नातक प्रभाग व इंटर कालेज के बीच भूमि व भवन को लेकर चल रहा लंबा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत माह जहां विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्नातक प्रभाग के पास जमीन व भवन नहीं होने का हवाला देकर विद्यार्थियों के दाखिला लेने पर रोक लगा दी थी, वहीं अब जिला प्रशासन की ओर से भूमि प्रतिवेदन स्पष्ट कर उच्च तकनीकि शिक्षा व कौशल विकास विभाग को भेजे जाने के बाद स्नातक प्रभाग के प्राचार्य व शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी खुलकर सामने आ गये हैं.
स्नातक प्रभाग के प्राचार्य डॉ. जेपी यादव के नेतृत्व में गुरुवार को शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने इंटर कॉलेज प्रबंधन पर भूमि व भवन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ताला बंदी कर दी. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही सीओ अशोक राम व पुलिस बल मौके पर पहुंचा. बाद में सीओ, पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज परिसर में ही दोनों पक्षों स्नातक व इंटर प्रभाग के प्राचार्य के बीच वार्ता हुई, लेकिन इसमें कोई सहमति नहीं बन सकी.
सीओ ने 23 अगस्त को अंचल कार्यालय में दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता करने की बात कही. इसके बाद मामला शांत हुआ. मौके पर स्नातक प्रभाग के प्राचार्य डॉ जेपी यादव का कहना था कि कॉलेज के पास 10.44 एकड़ जमीन उपलब्ध है. वहीं इंटर कॉलेज के प्राचार्य हलधर प्र यादव ने कॉलेज की भूमि व भवन पर स्नातक प्रभाग का अधिकार नहीं होने का हवाला दिया.
जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रतिवेदन
इधर, कालेज प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद के बीच जिला प्रशासन ने भूमि प्रतिवेदन उच्च तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के निदेशक को भेजा है. पत्रांक 1063 दिनांक 10-7-2017 में कहा गया है कि सीओ के जांच प्रतिवेदन में यह स्पष्ट किया गया है कि रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय (इंटर/डिग्री) के कैंपस में स्व. रामलखन सिंह यादव व स्व. रमेश प्र. यादव की प्रतिमाएं स्थापित है. महाविद्यालय का भवन चहारदीवारी के अंदर अवस्थित है व महाविद्यालय की चहादीवारी के बाहर पश्चिम भाग में खेल का मैदान अवस्थित है. स्नातक प्रभाग की ओर से साक्ष्य समर्पित किया गया. जांच प्रतिवेदन में भूमि प्रतिवेदन अंकित किया गया है. वर्तमान स्नातक महाविद्यालय भवन मौजा भंडरवा के खाता नंबर 11 व 18 के प्लांट संख्या 169,170, 174, 179, 181 व खाता नंबर 14 के प्लॉट नंबर 201, 168 में स्थित है.