झुमरीतिलैया. सामुदायिक सशक्तीकरण परियोजना के तहत समर्पण संस्था की ओर से पंचायत भोंडों के ग्राम महुवादोहर, भोंडों एवं चौराही की योग्य युवतियों के लिए 10 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व संस्था द्वारा क्षेत्र की जरूरतों का आकलन किया गया था. प्राप्त तथ्यों के आधार पर युवतियों के कौशल विकास हेतु सिलाई प्रशिक्षण को आवश्यक समझते हुए इसका आयोजन किया गया है. फिलहाल तीनों गांवों में चिह्नित प्रतिभागियों को सिलाई के विभिन्न पहलुओं की बारीकियां सिखाई जा रही हैं. प्रशिक्षक मीना देवी प्रतिभागियों को पेटिकोट, सिंपल ब्लाउज, स्कर्ट, मिनी स्कर्ट, सलवार-समीज, टेप, पटियाला सूट, नाइटी, बेबी फ्रॉक आदि तैयार करना सिखा रही हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संस्था के सीएफ राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है, जबकि क्षेत्रीय कार्यकर्ता रिंकी देवी, बसंती देवी एवं गुड़िया देवी प्रशिक्षण की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. संस्था का कहना है कि इस पहल से ग्रामीण युवतियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

