31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोडरमा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का केंद्र पर निशाना, कहा- गलत नीतियों ने सभी को किया परेशान

कोडरमा के झंडा चौक पर कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार की गलत नीतियों ने सभी को परेशान कर दिया है. कहा कि सवाल उठाने पर निशाना बनाया जाता है.

Jharkhand News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में पार्टी ने गुरुवार को कोडरमा में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत सभा की. शहर के झंडा चौक के पास स्टेशन रोड में आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि आज देश में हालात विषम है. सही सवाल उठाने वालों को निशाना बनाया जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ते भाईचारा, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर राहुल गांधी लगातार मुखर रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें निशाना बनाते हुए संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई. देश की ऐसी सत्ता के खिलाफ राहुल गांधी का यह अकेला संघर्ष नहीं है.

राहुल की पदयात्रा का मिला अपार समर्थन

उन्होंने कहा कि देश भर में राहुल की पदयात्रा में अपार समर्थन मिला है. देश की सत्ता के विरोध में जन मुद्दों को लेकर यह संघर्ष जारी रहेगा. इसी संघर्ष के बल पर वर्ष 2024 की चुनौती को पार करना है. कहा कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति ऐसी है कि अदाणी जैसे पूंजीपतियों पर सवाल उठाना भी अपराध बन गया है.

केंद्र की गलत नीतियों ने सभी को परेशान कर रखा है

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी के चक्रव्यूह में फंसी हुई है. भाजपा की भ्रष्ट सरकार की गलत नीतियों ने सभी को परेशान कर रखा है. इन मुद्दों के साथ ही काला कृषि कानून हो या फिर ओबीसी का मामला या फिर आदिवासियों की जल, जंगल एवं जमीन का मामला कांग्रेस ने हर समय सड़क पर उतर कर आवाज उठाई है. केंद्र सरकार रेल तक को बेच रही है. निजीकरण के साथ ही खुदरा बाजार को भी बड़े पूंजीपतियों के हाथों सौंपा जा रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था को सुनियोजित तरीके से बर्बाद किया जा रहा है. इन सवालों को लेकर आवाज उठानी है.

Also Read: झारखंड में आजसू का न्याय मार्च, सुदेश महतो बोले- सरकार ने जनादेश का किया अपमान, जनता लेगी बदला

जनमुद्दों की लड़ाई शुरू की, तो उन्हें प्रताड़ित किया

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर पदयात्रा कर जनमुद्दों की लड़ाई शुरू की, तो उन्हें प्रताड़ित किया गया. उन्हें मकान खाली करने को कहा गया. कहा कि वर्तमान में देश संकट के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है.

भाजपा के लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा के लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं. आपकी गाढ़ी कमाई का पैसा अदाणी के पास चला गया और सवाल उठाने पर हमारे नेता राहुल गांधी को प्रताड़ित किया जा रहा है. सभा को विधायक प्रदीप यादव एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राज ने भी संबोधित किया और कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त किया जा रहा है.

इनकी रही मौजूदगी

सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, संचालन शहजादा अनवर व धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर आनंद ने किया. मौके पर जमुआ विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी मंजू देवी, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, रामलखन पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल ओझा, मनोज सहाय पिंकू, प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, नारायण वर्णवाल, सईद नसीम, फैयाज कैशर, गणेश स्वर्णकार, प्रभात राम, संजय सेठ, अरविंद सेठ, भोला दास, अशरफ अली, नंदलाल साहू, दिलीप पासवान व कृष्णा यादव आदि मौजूद थे. इससे पहले सभा में पहुंचे सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया.

Also Read: कोडरमा के चंदवारा में सुई लगाते ही एक महिला की हुई मौत, परिवार वालों ने जमकर काटा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें