प्रतिनिधि, खूंटी.
दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में खूंटी जिला के प्रतिभाशाली तीरंदाज झोंगो पाहन ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो पदक दिलाये हैं. टीम इवेंट में झोंगो पाहन ने साथी तीरंदाज भावना के साथ मिलकर रिकर्व अंडर-21 ओपन मिक्स्ड टीम श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को 6-2 से हराया. इसके साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में भी झोंगो पाहन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उसने सेमीफाइनल में मलेशिया के बिन फौजी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन के जैवेन ल्यूओ के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया और रजत पदक हासिल किया. झोंगो की सफलता पर उपायुक्त आर रॉनिटा ने शुभकामनायें दिया है. उन्होंने कहा झोंगो पाहन ने न केवल जिला बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है. स्वर्ण और रजत पदक जीतना उनके परिश्रम, समर्पण और खेल के प्रति जुनून का परिणाम है. जिला प्रशासन उनकी इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व महसूस करता है और भविष्य में भी उनके निरंतर प्रोत्साहन के लिए तत्पर रहेगा. उपायुक्त ने यह भी कहा कि झोंगो पाहन की सफलता जिले के अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह उपलब्धि खूंटी जिले की खेल प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान दिलाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

