पिछड़ी जाति को रोस्टर में शून्य किये जाने का विरोध

मुरहू के ब्याहुत कलवार जायसवाल संघ धर्मशाला में रविवार को रौनियार समाज और कलवार समाज की बैठक हुई.
खूंटी. मुरहू के ब्याहुत कलवार जायसवाल संघ धर्मशाला में रविवार को रौनियार समाज और कलवार समाज की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में पिछड़ी जाति के जिला रोस्टर में पिछड़ी जाति को शून्य किये जाने के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया. इसे लेकर न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत करने की चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि इसे लेकर जिला और राज्यव्यापी आह्वान किया जायेगा. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण को तत्काल लागू करने की मांग की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से ब्याहुत जायसवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सुबोध साहू, सुरेंद्र प्रसाद, हेमंत भगत, सूरजमल साहू, सरवन कुमार, विष्णु गुप्ता, मुकेश कुमार, भोला गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




