15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा-पाठ और प्रार्थना कर नये साल का करेंगे स्वागत

नयी उम्मीदें और नयी उत्साह के साथ साल 2026 का नया सूर्योदय गुरुवार को होगा.

खूंटीः नयी उम्मीदें और नयी उत्साह के साथ साल 2026 का नया सूर्योदय गुरुवार को होगा. नये साल का स्वागत लोग अपने-अपने तरीकों से करेंगे. कई लोग अपने पास पड़ोस के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर करेंगे. नये साल के मौके पर खूंटी के महादेव मंडा, आम्रेश्वर धाम, ग्यारह महादेव, सोनमेर मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ेंगे. भगवान का ध्यान कर नये साल में अपना नया संकल्प लेंगे तथा भगवान से आशीर्वाद मांगेंगे. उसी प्रकार शहर के विभिन्न चर्च में भी बड़ी संख्या में लोग उमड़ेंगे. नये साल के मौके पर शहर के सभी चर्च में विशेष प्रार्थना होगी. जहां लोग धर्म अगुवा के नेतृत्व में प्रार्थना कर नये साल के लिए प्रार्थना करेंगे. इसे लेकर शहर के सभी चर्च में विशेष तैयारी की गयी है.

पिकनिक स्पॉट में उमड़ेंगे सैलानी

नये साल के मौके पर जिले के सभी पिकनिक स्पॉट में सैलानी उमड़ेंगे. मुरहू के पंचघाघ, सायको थाना क्षेत्र के रानी फॉल, खूंटी के रीमिक्स फॉल, रनिया के उलुंग, कर्रा के लतरातु डैम और बाघलता सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे. अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत करेंगे. वहीं कई लोग अकेले ही प्रकृति की वादियों को निहार कर नया साल का स्वागत करेंगे.

सुरक्षा-व्यवस्था का रहेगा इंतजाम

नये साल में पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए जिला प्रषासन द्वारा तैयारी की गयी है. सभी स्थानों पर पर्यटक मित्र और पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया गया है. पर्यटन स्थलों की डोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है.

पिकनिक स्पॉट पर रहेगी सुरक्षा-व्यवस्थाः एसपी

जिले के पर्यटन स्थलों में नये साल के मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था के प्रबंध रहेंगे. एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि सभी पिकनिक स्पॉट के पर्यटन मित्रों के साथ संबंधित थाना प्रभारी बात कर निगरानी रख रहे हैं. सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. थाना प्रभारियों को खतरनाक जगहों पर सूचना पट लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel