खूंटी. नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर है. खूंटी नगर पंचायत चुनाव को लेकर भी सारी तैयारी अंतिम चरण पर है. चुनाव के मद्देनजर खूंटी के नगर पंचायत की वार्ड वार आरक्षण सूची जारी कर दी गयी है. निर्वाचन विभाग ने सूची नगर पंचायत, उपायुक्त कार्यालय और निर्वाचन कार्यालय के सूचना पट पर जारी कर दिया है. खूंटी नगर पंचायत में इस बार सात वार्ड को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं एक सीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 1 तथा एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गयी है. खूंटी के 19 वार्ड में से आठ वार्ड महिला के लिए आरक्षित हैं.
कौन सीट किसके लिए आरक्षित
वार्ड संख्या आरक्षित/अनारक्षित महिला/अन्य
01 अनारक्षित अन्य02 अनारक्षित महिला
03 अनारक्षित अन्य04 अनारक्षित महिला
05 अनारक्षित महिला06 अनारक्षित महिला
07 अनारक्षित अन्य08अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1अन्य
09अनुसूचित जातिअन्य10 अनारक्षित अन्य
11अनुसूचित जनजातिअन्य12अनुसूचित जनजातिअन्य
13अनुसूचित जनजातिमहिला14अनुसूचित जनजातिमहिला
15 अनारक्षित महिला16अनुसूचित जनजातिअन्य
17 अनारक्षित अन्य18अनुसूचित जनजातिअन्य
19अनुसूचित जनजातिमहिलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

