खूंटी. भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्रा की 27वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी. इस अवसर पर अड़की प्रखंड कमेटी ने डुंडी गांव में कॉमरेड बुधनलाल मुंडा की अध्यक्षता में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कॉमरेड विनोद मिश्र की तस्वीर में पुष्प अर्पित किया. वहीं पार्टी केंद्रीय कमेटी की संकल्प पत्र का पाठ कॉमरेड गौरसिंह मुंडा ने किया. प्रखंड सचिव कॉमरेड गुरूवा मुंडा ने कहा कि हमें आनेवाले निर्णायक आंदोलनों के लिए अपनी पूरी ताकत को एकजुट करना होगा. झारखंड में जल, जंगल, जमीन और खनिज लूट के विरुद्ध पांचवीं अनुसूची, सीएनटी एक्ट, वनाधिकार कानून और पेसा 1996 के प्रावधानों को धरातल पर उतार कर आदिवासी अस्तित्व अस्मिता अधिकार रक्षा का लड़ाई तेज करना है. इस अवसर पर 16 जनवरी तक पार्टी की सदस्यता नवीनीकरण करने, 200 नये सदस्यों का भर्ती करने और खतियान आधारित स्थानीय नीति, लैंड बैंक रद्द करने तथा पांचवीं अनुसूची के तहत जिले में स्वशासन व्यवस्था कायम करने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सानिका मुंडा, मंगला मुंडा, गौतम मुंडा, बोनों मुंडा, सकरा मुंडा, एतवारी देवी, बिंदु मुंडा, सरनावाला देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
16 जनवरी तक पार्टी की सदस्यता नवीनीकरण का
निर्णयB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

