खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत हकाडूबा में मंगलवार को पुलिस ने ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती के खिलाफ जागरूक किया गया. इस दौरान बीडीओ ज्योति कुमारी की उपस्थिति में ग्रामीणों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणाम और कानूनी कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गयी. उन्हें वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रेरित किया गया. इसी क्रम में चिंचल, टोटोदाग और केंदुवा सोकरा गांव में भी ग्रामीणों को अफीम की खेती के विरुद्ध जागरूक किया गया. इस दौरान पुलिस ने जंगली क्षेत्र में ड्रोन उड़ा कर अफीम की खेती का खोजबीन की. जिसमें गत वर्ष जहां अफीम लगाये गये थे वहा आलू, शकरकंद की खेती पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

