9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतांत्रिक मूल्यों की राजनीति का प्रतीक थे वाजपेयी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में जयंती मनायी गयी.

खूंटी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र में पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी चुनावी सभाओं को संबोधित करने झारखंड पहुंचे थे. इन सभाओं में उन्होंने कहा था कि आप मेरी सरकार बनवाएं मैं आपको अलग राज्य का तोहफा दूंगा. जनता ने उनकी बात मान ली और केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन गयी. उन्होंने भी जनता का मान रखते हुये 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य का तोहफा दिया. जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी को सहिष्णुता, संस्कार और लोकतांत्रिक मूल्यों की राजनीति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि अटल ने राजनीति को गरिमा प्रदान की और लोकतंत्र को मजबूत किया. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम, जिला महामंत्री संजय साहू, जिला मीडिया प्रभारी अनूप साहू, महावीर राम, प्रियंक भगत, मदन मोहन मिश्रा, मदन मोहन गोप, अर्जुन पहान, मुचिराय मुंडा, किशोर बड़ाईक, कंचन सिंह, शंकर प्रधान, छोटराय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

अड़की में मनी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

अड़की के सिंदरी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अड़की मंडल अध्यक्ष परशुराम दास के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया. सभा में मुख्य रूप से तमाड़ राजा कुमार महेंद्र नाथ शहदेव, अध्यक्ष परशुराम दास, सिंगा पूर्ति, रीता मुंडा, संजय मुंडा, संतोष साहू, गोपाल स्वर्णकार, बूंदी राम मुंडा, युधिष्ठिर मानकी, सुखराम राय, संवत मुंडा, भूषण स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनी जयंतीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel