प्रतिनिधि, कर्रा कर्रा प्रखंड के गोमा भगत बगीचा में रविवार को कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत प्रखंड कमेटी का पूर्ण गठन जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के नये कर्रा प्रखंड अध्यक्ष अलबर्ट तिग्गा को चुना गया. वहीं, पुराने प्रखंड अध्यक्ष संजीव परधिया की जिम्मेवारी को बढ़ाते हुए उन्हें जिला कमेटी में भेजा गया. नये सिरे से गठित कर्रा प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सहित दो उपाध्यक्ष, नौ महासचिव का चुनाव किया गया. इसमें उपाध्यक्ष उमेश कुमार महतो, महासचिव विवेकानंद कुमार, मंगल मुंडा, अमन खलखो, अल्बर्ट तिडू, एलिजाबेथ खाखा, अगुस्टीन गुड़िया, पीटर बारला का चुनाव किया गया. जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने नवनियुक्त प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत को समझाया. उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या और परेशानी में सहारा बनकर खड़ा रहे. गरीब जनता, किसान, मजदूर वर्ग को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायें. बैठक पर मुख्य रूप से आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सुनीता गोप, सांसद प्रतिनिधि विक्रम नाग, धर्मदास कंडीर, अलेक्सियूस परधिया, लाल सिंह मुंडा, सुमित तिग्गा, राम सिंह भगत, बुधवा उरांव, जयसिंह मुंडा, सुनीता किस्पोट्टा, अनीता तिग्गा, कर्मेला तिर्की, बबिता कच्छप, ललिता कच्छप, अनिता बारला, अंजली किस्पोट्टा, सुरेश तिग्गा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है