खूंटी. खूंटी के दो अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना खूंटी-तमाड़ पथ में नदी डीपा के पास हुई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनिगड़ा निवासी अभिषेक पाहन (25) के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि वह पिकनिक मनाने के लिए रानी फॉल गया था. वहां से लौटने के क्रम में नदी डीपा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दूसरी दुर्घटना खूंटी-कर्रा पथ में रेवा गांव के पास हुई. जिसमें केंद्रीय विद्यालय में गार्ड का काम करने वाले युवक आसिबा मुंडू (26 वर्ष) की मौत हो गयी. वह मूल रूप से बंदगांव के टोकाद गांव निवासी था. जानकारी के अनुसार रविवार को वह अपने गांव से स्कूटी में सवार होकर ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह सड़क पर गिर कर घायल हो गया. कुछ देर बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने डायल 112 में कॉल कर पुलिस को जानकारी दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

