खूंटी. शहर से सटे बेलाहाथी गांव के समीप स्थित बगीचा में शुक्रवार की रात दो जंगली हाथी पहुंचे. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने बगीचा में दोनों हाथियों को देखा. हाथी देखकर ग्रामीण भयभीत हो गये. यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी. इसके बाद हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे. हालांकि दोनों हाथी बिल्कुल शांत होकर बगीचा में रुके हुए थे. इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को हाथी के करीब नहीं जाने की अपील की. इसके बावजूद कई लोग हाथी के करीब पहुंच जा रहे थे. पूरे दिन दोनों हाथी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बने रहे. हाथी देखने लोग पूरे दिन उनकी तस्वीरें लेते रहे और वीडियो बनाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है