खूंटी. जिले में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर तुलसी पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने तुलसी पूजा की गयी. वहीं खूंटी में एकल अभियान दक्षिण झारखंड संभाग रांची, अंचल खूंटी में भी गुरुवार को तुलसी पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी ने विधिवत तरीके से तुलसी की पूजा की और आशीर्वाद मांगा. जिले के अन्य स्थानों में भी तुलसी पूजन का आयोजन किया गया. इस मौके पर संभाग समिति के उपाध्यक्ष बालमुकुंद कश्यप, मनोज कुमार, चंद्रावती देवी, चंद्रशेखर कुमार, सुंदर पाहन, वीरेंद्र मुंडा, जय सिंह मुंडा, प्रदीप महतो, चंद्रमणि सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

