10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिशप जोसेफ मिंज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : फादर बागे

संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में कार्यक्रम आयोजित कर बिशप जोसेफ मिंज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी.

तोरपा. संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में कार्यक्रम आयोजित कर बिशप जोसेफ मिंज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. जोसेफ मिंज ने ही संत जोसेफ कॉलेज की स्थापना की थी. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य फादर गेब्रियल सुरीन, प्रशासक फादर इमानुएल बागे, फादर रवि पॉल एक्का सहित महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों ने जोसेफ मिंज के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर फादर इमानुएल बागे ने जोसेफ मिंज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका योगदान विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य रहा है. उन्होंने अपने जीवन काल में लोगों की सेवा को ही धर्म मानते हुए अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा में समर्पित कर दिया. लोगों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के उचित अवसर प्रदान किया. प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन ने बिशप जोसेफ मिंज के योगदान एवं इतिहास की चर्चा करते हुए,उनके जीवन आदर्शों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया.

स्थापना दिवस मनाया गया :

संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नये सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्माण में हेतु सहयोग देने वाले सभी लोगों का को स्मरण किया गया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel