खूंटी.
भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर बिरसा कॉलेज में शहादत दिवस मनाया गया. प्राचार्य जे किड़ो ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सुधांशु शर्मा, राजकुमार गुप्ता, डॉ काली मुंडू, डॉ सुशील रंजन, डॉ रेशमा, डॉ संध्या, डॉ प्रियंका, डॉ अंजुलता सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे.सरना संगोम समिति करम अखाड़ा ने दी श्रद्धांजलि :
भगवान बिरसा मुंडा को उलिहातू जाकर सरना संगोम समिति करम अखाड़ा के सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. वहीं भाजपा के मनोज कुमार, ज्योतिष भगत सहित अन्य ने बिरसा मुंडा पार्क और डोंबारी बुरू में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है