तोरपा. सामुएल इनफैन्ट हार्ट एकेडमी स्कूल तोरपा में एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. शिविर में कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप हेमरोम द्वारा कृषि से जुडी विभिन्न तकनीक की जानकारी किसानों को दी. उन्होंने इजराइल की आधुनिक कृषि तकनीक के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके किसान पैदावार को बढ़ा कर अधिक मुनाफा पा सकते हैं. उन्होंने अधिक मुनाफा वाली फसलों की खेती की जानकारी ऑडियो-विजअल के माध्यम से किसानों को दी. उन्होंने कम समय में खेती से प्रगतिशील व संपन्न किसान बनने के उपाय बताये. प्रशिक्षण में खूंटी जिला के सभी छ: प्रखंडों के किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

