कर्रा.
थाना क्षेत्र के कर्रा-खूंटी मुख्य सड़क के जुरदाग मोड़ के समीप गुरुवार की शाम सड़क दुघर्टना में एक बच्चा सहित दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार एक स्कूटी में सवार होकर तीनों कर्रा से जलटंडा लौट रहे थे. तभी कर्रा-खूंटी सड़क के जुरदाग मोड़ समीप खड़ा किया. इसी क्रम में कार ने आमने-सामने से स्कूटी को ठोकर मार दी. जिसमें तीनों घायल हो गये. घायलों में जलटंडा निवासी सुनील संगा, नियर्जन संगा और आकाश संगा शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए कर्रा सीएचसी लाया गया. जहां से नियर्जन सांगा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

