खूंटी.
डीएवी पब्लिक स्कूल में छह दिसंबर से 11 दिसंबर तक जीवंत तीन दिवसीय भाषा महोत्सव शुरू हुआ. महोत्सव में भारत की समृद्ध भाषाई विविधता को भाषा बंधु थीम के तहत मनाया गया. समापन में इंटरएक्टिव लैंग्वेज फेयर (भाषा मेला) और लैंग्वेज थिएटर शोकेस का आयोजन किया जायेगा. पूरे समारोह में छात्र क्लबों ने खेलों, कहानी कहने और क्षेत्रीय संस्कृतियों पर सहपाठी‑निर्देशित चर्चाओं के माध्यम से नयी भारतीय भाषाएं सीखने पर ध्यान केंद्रित किया. जिससे भाषाई विविधता के प्रति गहरी समझ विकसित हुई. समापन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोजेश्वर कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों के भीतर अपनी सभ्यता, संस्कृति और भाषा के प्रति जागरूकता पैदा होती है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

