प्रतिनिधि, कर्रा जरियागढ़ वन क्षेत्र के बड़का रेगरे की बगीचाटोली में जंगली हाथी के हमले में एक घर की दीवार ध्वस्त हो गयी. इसमें दबने से घर में सो रहे नौ दिन का नवजात की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे की है. हाथी बड़का रेगरे की बगीचाटोली के विष्णु सिंह के घर की दीवार को ध्वस्त कर दिया. घटना के दौरान विष्णु सिंह की पत्नी सुषमा देवी अपने नौ दिन के बच्चे करण सिंह के साथ सो रही थी. हाथी के हमले में दीवार के ढहने से मलवे में नवजात दब गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में सुषमा देवी भी घायल हो गयी. उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा में इलाज कराया गया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. मुखिया पूनम बारला ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो मीडिया प्रभारी राहुल केसरी अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया. परिजनों को सहायता राशि और राशन दिया. घटना की जानकारी पर बीडीओ स्मिता नगेसिया भी गांव पहुंची और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने भी पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ और आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया. घटना के बाद से पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है