रनिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचा-रनिया-सौदे मुख्य मार्ग में टूटिकेल गांव के पास रविवार को 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक पलटा. हालांकि चालक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
फसल कटाई दिवस का किया गया आयोजन
कर्रा. कर्रा प्रखंड अंतर्गत कांटी गांव में रविवार को किसानों के बीच फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें खेत में तैयार हाइब्रिड धान की फसल को किसानों ने काट कर रखा. इस दौरान किसानों को हाइब्रिड धान की उपज और उससे होने वाले फायदों की जानकारी दी गयी. इसके अलावा हाइब्रिड धान से होने वाले मुनाफे के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस दौरान टिंकु कुमार, लालू ओहदार, टेंबा कच्छ सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

