रनिया.
थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी श्यामल कुंभकार की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें सभी ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी सदस्यों से क्षेत्र की समस्याओं और सामाजिक समरसता पर चर्चा की. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती नहीं करने और किसी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा नहीं देने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था और अनुशासन बनाये रखने के लिए पुलिस और आम जनता का आपसी सहयोग अत्यंत आवश्यक है. बैठक में नारायण साहू, कृष्णा सिंह, सीताराम नाग, डोमन सिंह, नुमा खान, चंदन उर्फ टिंकू चौधरी, दिनेश कुमार नाग, कलिंदर नाग, मुस्लिम खान, पियूष गुड़िया, डेविड तोपनो, अजीत मड़की, तुरतन होरो, सुरेश कोनगाड़ी सहित प्रखंड के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि, समिति के अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

