9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्रा के छाता पंचायत में योजना पूरी तरह से फेल

ग्राऊंड रिपोर्ट : गर्मी में लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही है हर घर नल जल योजना

कर्रा खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के छाता पंचायत अंतर्गत जल जीवन मिशन का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है. गर्मी में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. कर्रा के छाता पंचायत अंतर्गत सोदाग में दो वर्ष पहले हर घर नल जल योजना शुरू की गयी थी. योजना के क्रियान्वयन के बाद एक साल से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने कई बार विभाग से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पंचायत कदल के चिउर छप्पर में हर घर नल जल योजना के तहत मात्र 120 फीट ही बोरिंग कर टंकी व घर-घर नल लगाकर योजना को पूर्ण कर दिया गया. जिसके कारण योजना फेल हो गयी है. जिससे ग्रामीणों को एक बूंद पानी नहीं मिल रही है. कदल खास गांव में बोरिंग से पानी नहीं निकलता है. उसी प्रकार कदल अम्बा टोली में लगभग एक माह पहले हर घर नल जल योजना चालू की गयी थी, जो मात्र एक-दो दिनों में ही खराब हो गयी. सेताहुरू गांव के जुरगुम टोली में करीब तीन साल पहले से नल जल योजना के तहत आरसीसी जलमीनार बनकर तैयार है. घर-घर नल भी लगाया गया है. लेकिन आज तक जुरगुम टोली के लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला है. यहां का मशीन चालू ही नहीं है. ग्राम कुर्से के 58 परिवारों के लिए नल जल योजना के तहत बोरिंग करायी गयी जो ड्राई है. कुर्से टंगरा टोली में 11 परिवारों के बोरिंग हुई है जो कि ड्राई है. कुर्से फुटकल टोली में 29 घरों के लिए बोरिंग करके जलमीनार बनाया है. लेकिन घरों में नल नहीं लगाया गया है. सावड़ा गांव के सुखनाथ के घर के पास बोरिंग हुई है जो कि ड्राई है. वहीं छाता पंचायत के ही पंडरा गांव लोग अभी भी कारो नदी को खोदकर गंदा पानी छानकर पीने को विवश हैं. यहां के लोगों का कहना है की काफी समय पानी की समस्या को लेकर परेशानी हो रही है. कई बार जनप्रतिनिधि व विभाग को भी समस्या से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन समस्या का निवारण नहीं हो रहा है. प्रमुख अंजनी मिंज ने कहा कि पूरे क्षेत्र में हर घर नल जल योजना में अनियमितता बरतने की शिकायत मिल रही है. छाता पंचायत में नल जल योजना जांच करने के बाद विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें