26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों की जननी है खूंटी की धरती : कोमल

खूंटी हेल्थ क्लब और खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के तत्वावधान में खूंटी हेल्थ क्लब परिसर में आयोजित नौ दिवसीय समर कैंप का सोमवार को समापन हो गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी हेल्थ क्लब और खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के तत्वावधान में खूंटी हेल्थ क्लब परिसर में आयोजित नौ दिवसीय समर कैंप का सोमवार को समापन हो गया. जिसमें कुल 61 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उनके बीच राइफल शूटिंग, बैडमिंटन, स्विमिंग, टेबल टेनिस, योग, मेडिटेशन, जूंबा डांस, एरोबिक्स डांस सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गयी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि एनडीसी कोमल कुमार उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि खूंटी की धरती खिलाड़ियों की जननी है. यहां के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है. बच्चे समर कैंप का आनंद लेने के साथ-साथ बहुत कुछ सीख लिये. बच्चे उन सीख का अपने जीवन में उपयोग करें. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल और मनोरंजन भी आवश्यक है. बीडीओ ज्योति कुमारी ने कहा कि समर कैंप बच्चों को कई प्रकार के चीजें सीखने का मौका देती है. यहां विद्यार्थियों को राइफल-पिस्टल शूटिंग के साथ-साथ योग, डांस, टीम वर्क, स्विमिंग, बैडमिंटन सहित अन्य खेल खेलने का मौका मिला. शिविर का संचालन राज कुमार गुप्ता ने किया. उन्होंने भी सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया. कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. जिसमें शूटिंग गर्ल्स में गोल्ड मेडल मनीष वनी सिंह, सिल्वर तेजस्विनी मिश्रा, ब्रांज रिया प्रसाद, बालक वर्ग में गोल्ड अहम नारायण सिंह, सिल्वर शिवांश कुमार गंझू, ब्रांज हर्ष कुमार परही को मिला. आयोजन को सफल बनाने में शूटिंग कोच अनुज कुमार, बैडमिंटन एकेडमी के सचिव सह कोच सुमित पॉल लकड़ा, विशाल शर्मा, राहुल मिश्र, विपुल जायसवाल, चंदन कुमार सहित अन्य ने योगदान दिया.

नौ दिवसीय समर कैंप का समापनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel