तोरपा. तोरपा प्रखंड के लोहाजिमी गांव का विश्व भर से आये 100 हाइस्कूल विद्यार्थियों ने दौरा किया. आइआइएम रांची के यंग चेंज मेकर प्रोग्राम 4.0 द इग्नाइट एडिशन के तहत आये विद्यार्थियों ने ग्रामीण इमर्शन का अनुभव लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी पृष्ठभूमि के छात्रों में ग्रामीण समझ और संवेदनशीलता विकसित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने उन्हें संबोधित करते हुये क्षेत्र की जमीनी चुनौतियों और विकास संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद छात्रों ने लोहाजिमी गांव का भ्रमण किया और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, जनजातीय संस्कृति व लोक-परंपराओं को करीब से समझा. गांव में छात्रों का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया. इमर्शन के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, लाख की खेती, ऑर्गेनिक मशरूम उत्पादन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों को देखा. वहीं ग्रामीणों की दैनिक जीवन शैली से रूबरू हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

