10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में शत-प्रतिशत स्वेटर वितरण सुनिश्चित करें बीडीओ : डीसी

ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग सहित संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक की गयी.

खूंटी. समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग सहित संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा, पशुपालन और गव्य, पंचायती राज, कल्याण, आपूर्ति तथा जल छाजन अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. इस अवसर पर सबसे पहले उपायुक्त ने बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रखंडों में छात्र-छात्राओं के बीच स्वेटर वितरण की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शीघ्र शत-प्रतिशत स्वेटर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को दिए गए लाभ, पशुओं के वैक्सीनेशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं का लाभ देने और पशुओं के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मनरेगा की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य के अनुरूप अब तक हुए मानव दिवस सृजन, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, वर्मी कंपोस्ट, ई-केवाईसी रिपोर्ट सहित लंबित योजनाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं पंचायती राज के तहत पंचायत भवनों में भारत नेट रिचार्ज ससमय कराने तथा पंचायत सचिवों को पंचायत भवन में नियमित रूप से कार्यालय कार्य करने के लिए कहा. उपायुक्त ने प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित विषयों की समीक्षा की. वहीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा में राशन कार्ड की संख्या, लाभुकों का यूआईडी सीडिंग, ई-केवाईसी, राशन वितरण की जानकारी ली. बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.

ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं का समीक्षा

राशन कार्ड की संख्या, लाभुकों का यूआइडी सीडिंग, ई-केवाइसी, राशन वितरण की जानकारी लीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel