खूंटी.
उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने श्रम, नियोजन, सामाजिक सुरक्षा और अन्य संबंधित विभागों की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक हित लाभ, मंईयां सम्मान योजना और अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उपायुक्त ने शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया. श्रम विभाग से श्रमिकों को सेफ्टी किट, लेबर कार्ड और अन्य सरकारी लाभों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने पंजीकृत श्रमिकों को योजनाओं से जोड़ने को कहा. नियोजन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिले में बड़े पैमाने पर रोजगार कैंप लगाने का निर्देश दिया. बैठक में श्रम अधीक्षक एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है