15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान का निधन, 1990 में एलओसी में दिखायी थी वीरता

प्रखंड के बिरता गांव निवासी बीएसएफ का सेवानिवृत्त जवान बुधवा आईंद (65) का सोमवार की शाम निधन हो गया.

तोरपा. प्रखंड के बिरता गांव निवासी बीएसएफ का सेवानिवृत्त जवान बुधवा आईंद (65) का सोमवार की शाम निधन हो गया. वे झामुमो नेता जॉनसन आईंद के पिता थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को गांव में ही किया गया. उनके अंतिम संस्कार में विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद आदि शामिल हुए.

ड्यूटी के दौरान फायरिंग में लगी थी गोली :

बुधवा आईंद बीएसएफ के जवान थे. 1990 में उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान बॉर्डर पर थी. उसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में उनके पैर में गोली लगी थी. बताया जाता है कि उनको तीन गोली लगी थी. गोली लगने के बाद भी वह दुश्मनों का सामना करते रहे. घायल बुधवा का इलाज वहीं पर अस्पताल में किया गया. गोली लगने के कारण वे आगे ड्यूटी करने के असमर्थ हो गये, उसके बाद उन्होंने स्वयं सेवानिवृत्ति लेकर घर वापस आ गये.

श्रद्धांजलि सभण्में शामिल हुए विधायक

अंतिम संस्कार के बाद बुधवा आईंद के घर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. फादर हीरालाल हुनी पूर्ति की अगुवाई में दिवंगत आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि सभा में विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित गांव के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि बुधवा आईंद अपनी सेवा के दौरान देश के लिए लड़े. देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने में उन्होंने अपना योगदान दिया. इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. जुबैर अहमद ने कहा कि बुधवा आईंद एक वीर सैनिक थे. उन्हें गोली लगी थी. देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.दुःख की इस घड़ी में हम इस परिवार के साथ हैं. श्रद्धांजलि देनेवालों में जॉनसन आईंद, राहुल केशरी, अरमान तोपनो, नयन भेंगरा, जेम्स भेंगरा, देवनाथ माघईया, संतोष भगत, करमेला आईंद आदि शामिल थे.

ड्यूटी करते समय सीमा पर फायरिंग में लगी थी गोली

विधायक व झामुमो जिलाध्यक्ष ने गांव पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel