प्रतिनिधि, तोरपा.
युवा फुटबाॅल खेल समिति तोरपा के तत्वावधान में आयोजित शहीद वाल्टर गुड़िया तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को शुरू हुआ. टूर्नामेंट का आयोजन संत जोसेफ हाई स्कूल मैदान में किया गया है. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने किया. उदघाटन मैच के पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. कहा कि शहीदों का सम्मान करना हमारा धर्म है. शहीद वाल्टर गुड़िया ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आज करगिल विजय दिवस भी है. आज उन सभी शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने को कुर्बान कर दिया. उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत व ईमानदारी से खेलने को कहा. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें. उदघाटन मैच नाइन बुलेट कवाली व टेंगो चार्ली टीम के बीच खेला गया. जिसमें नाइन बुलेट की टीम ने टेंगो चार्ली को 3-0 के अंतर से हराया. इस अवसर पर शहीद वाल्टर गुड़िया की पत्नी राहिल गुड़िया, पुत्र विश गुड़िया, तपकारा थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया जॉन तोपनो, दीपक तिग्गा, उमेश नाग, भूषण, संजय आदि उपस्थित थे.शहीद वाल्टर गुड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

