बुंडू. बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय, बुंडू में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कक्षाओं की विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.प्रतियोगिता में छात्रों ने पारंपरिक डिजाइनों से लेकर आधुनिक थीम्स तक रंगोली सजाईं. आयोजन का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने किया. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली केवल कला नहीं, बल्कि भावनाओं के संप्रेषण का प्रतीक है. यह आयोजन आपकी प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनेगा. उनके प्रेरक शब्दों ने छात्रों का उत्साह दोगुना कर दिया. कला शिक्षक अजीत कुमार शर्मा ने छात्रों को रंगोली बनाने की तकनीक सिखाईं और हर चरण पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने बताया, छात्रों की कल्पना शक्ति देख कर गर्व होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

