खूंटी. खूंटी प्रखंड की गुटजोरा पंचायत में सोमवार को किसानों के बीच रबी फसलों के लिए चना, गेहूं, मक्का, सरसों सहित अन्य बीजों का वितरण किया गया. इस दौरान झामुमो नेता कमलेश महतो ने किसानों को बीज प्रदान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. जिनका लाभ लेकर किसान अपनी खेती को और मजबूत बना सकते हैं. उन्होंने कृषि विभाग एवं तकनीकी कर्मियों से संपर्क कर योजनाओं और संसाधनों की जानकारी प्राप्त करने की अपील की. मौके पर कृषि तकनीकी विभाग से नम्रता कुमारी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

