खूंटी. समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की बैठक की गयी. बैठक में सहकारी संघ के कार्यों को मजबूत बनाने तथा किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक में सिद्धकोफेड खूंटी कार्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण, कार्यालय संचालन के लिए आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति तथा कृषि एवं वनोपज उत्पादों के नियमित आहरण को सुचारू बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिला अंतर्गत सभी एमपीसीएस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के हाट-बाजार के समीप भंडारण की सुविधा विकसित करने के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया. उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण से किसानों की उपज में वृद्धि होगी और उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सकेगा. उन्होंने रागी, चिरौंजी, करंज समेत अन्य वनोपज एवं कृषि उत्पादों को स्थानीय किसानों से खरीदारी करने और किसानों को उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी रविंद्र कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
सिद्धो-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

