खूंटी. अयोध्या स्थित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जिले के सभी मंदिरों में बुधवार को विशेष पूजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के मंदिरों में सुबह में विशेष पूजा-पाठ किया गया. इसके बाद शाम में आरती और प्रसाद वितरण किया गया. कई मंदिरों में विशेष आयोजन किये गये. शहर के भगत सिंह चौक स्थित हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन किया गया. जहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सुबह सुंदरकांड, शाम में महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया. पिपराटोली स्थित राम मंदिर में महापूजन और भंडारा किया गया. नेताजी चौक में सुंदरकांड और महाआरती का आयोजन किया गया. वहीं दीप दान और भंडारा भी किया गया. शहर के तोरपा रोड स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा और भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूरे जिले में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

