कर्रा. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को खतियानी मझियस बकाश्त जमीन के रैयतों की कुलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मझियस बकाश्त जमीन के रैयतों ने अपनी समस्याओं को रखा. एक प्रतिनिधिमंडल ने कर्रा सीओ को उपायुक्त और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा. खतियानी मझीयस जमीन के रैयतों ने कहा कि गत 28 मार्च को संयुक्त पड़़हा व टाना भक्तों की ओर से कर्रा सीओ भगाओ जमीन बचाओ धरना प्रदर्शन किया गया था. धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ वक्ताओं ने मझियस बकाश्त जमीन को मुंडाओं और गांव की जमीन बतायी थी. मझियस और बकाश्त जमीन की बंदोबस्त और लगान निर्धारण हो चुका है. उसे रद्द करने मांग की जा रही है. उससे मझियस और बकाश्त जमीन के रैयत काफी आक्रोशित हैं. रैयतों ने बयान को विवादित बताया. प्रखंड के सभी मूलवासी खतियानी मझियस बकाश्त जमीन मालिकों ने चार अप्रैल को कर्रा अंचल में शिकायत वाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सभी मूलवासी खतियानी मझियस बकास्त रैयतों को भी अपनी बात रखने की मांग अंचल अधिकारी से की गयी है. मौके पर ठाकुर जयेंद्र नाथ शहदेव, संतप तिवारी, सुजीत राय, चंद्रशेखर गुप्ता, सुदामा प्रसाद, प्रशांत सिंह, नवीन कुमार, प्रताप देव, कृष्ण केसरी, महेश महतो, दिलेश्वर साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है