11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस पर शहर के विभिन्न गिरजाघरों में सुबह से होगी प्रार्थना, मनेगा उत्सव

जिले में गुरुवार को धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जायेगा.

खूंटी. जिले में गुरुवार को धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जायेगा. इसके लिए सभी गिरजाघरों में व्यापक तैयारी की गयी है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खूंटी के सभी महागिरजाघर जगमगा उठे. क्रिसमस को लेकर शहर के जीइएल चर्च कदमा, आरसी महागिरजाघर और सीएनआई गिरजाघर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बुधवार शाम में शहर के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. गुरुवार की सुबह मसीही धर्मावलंबी गिरजाघरों में जुटेंगे. प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु यीशु से देश दुनिया की खुशहाली, तरक्की, दुनिया से बुराइयां की खात्मे की दुआ मांगी जायेगी. आरसी महा गिरजाघर के फादर बिशु बेंजामिन आइंद और फादर जॉर्ज हेमरोम ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुबह से ही प्रार्थना सभा करायी जायेगी. क्रिसमस के दिन सुबह छह बजे से आरसी चर्च में खूंटी धर्मप्रांत के मुख्य अनुष्ठाता बिशप विनय कंडुलना और फादर बिशु बेंजामिन आइंद द्वारा प्रार्थना की जायेगी. जीईएल गिरजाघर में रेव जीरेन संगा, नमन लुगुन द्वारा प्रार्थना करायी जायेगी. सीएनआई चर्च में पुरोहित रेव रेन एम तिरु की अगुवाई में प्रार्थना सभा होगी. क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के घरों में भी विशेष तैयारी की गयी है. सुबह प्रार्थना के बाद सभी क्रिसमस मनायेंगे. लोग घरों में प्रभु यीषु के जन्म को उत्सव के रूप में मनायेंगे. इस अवसर पर कई पकवान बनाये जायेंगे और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे. किसमस को लेकर खूंटी के बाजार में भीड़ लगी रही. लोगों ने केक, क्रिसमस ट्री सहित अन्य सामानों की खरीदारी की. सेंटा क्लॉस के डेस की भी मांग रही.

क्रिसमस मानवता को जोड़ने का उत्सवः बिशप

खूंटी धर्मप्रांत के बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि क्रिसमस पर्व मानवता को जोड़ने वाला उत्सव है. जो प्रेम, करुणा और सह अस्तित्व का संदेश देता है. उन्होंने लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर शांति और सेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. आरसी महा गिरजाघर के फादर बिसु बेंजामिन आइंद ने कहा कि प्रभु यीशु ने सादगी और विनम्र जीवन का आदर्श प्रस्तुत किया. इस बार क्रिसमस को जुबली पूर्व के रूप में मनाया जा रहा है. जीईएल महागिरजाघर कदमा के वाइस प्रेसिडेंट ओबेद सोरेंग ने कहा कि क्रिसमस समाज में मेल-मिलाप और एक-दूसरे को स्वीकार करने की भावना को मजबूत करता है. सीएनआई महागिरजाघर खूंटी के पादरी रेव्हन एम तिरु ने कहा कि प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है. क्रिसमस के अवसर पर सभी जगहों पर भाईचारा, शांति और सामाजिक एकता का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है.

::::आरसी चर्च में सुबह खूंटी धर्मप्रांत के मुख्य अनुष्ठाता बिशप विनय कंडुलना व फादर बिशु बेंजामिन आइंद करेंगे प्रार्थना

स्लग ::: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जगमगा उठे शहर के गिरजाघर

:::: बाजार में केक, क्रिसमस ट्री, सेंटा क्लॉस के ड्रेस की मांग रहीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel