प्रतिनिधि, कर्रा.
पश्चिम बंगाल के वर्दमान से जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी आये दो व्यक्ति हारू मुखर्जी और विजय उरांव को कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. उन्हें छोड़ने के एवज में अपराधी फिरौती की मांग कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिलने पर अपहृत दोनों व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं अपहरण करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफतार आरोपियों में लिमड़ा बडकाटोली निवासी मकबुल मियां, जोरको निवासी राजेश्वर गोप उर्फ राजू गोप, सुवारी जलटंडा निवासी सुखू मुंडा, श्याम सिंह, शशि दास, सुनील मुंडा शामिल हैं. वहीं अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो वाहन, दो बाइक, स्कूटी, पांच मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. यह जानकारी शनिवार को तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने दोनों का तिलमी से अपहरण कर लिया था. इसके बाद उन्हें रोड़ा जंगल में छिपा कर रखा था. इसकी जानकारी मिलने पर एसपी मनीष टोप्पो ने एसडीपीओ तोरपा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने अपहृत दोनों लोगों को रोड़ो जंगल से सकुशल बरामद किया. वहीं छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आये हारू मुखर्जी ईंट भट्ठा में काम करने के लिए मजदूर लेने के लिए बरवादाग के विजय उरांव के घर आया था. जहां वह रुका हुआ था. छापेमारी टीम में तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जुगेश सिंह, मनीष कुमार, कुलदीप रोशन बारी, तकनीकी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय खूंटी व सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

