खूंटी. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बुधवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलमा और मारंगहादा पंचायत के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया. उन्होंने ग्रामीणों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की. वहीं अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध जागरूक किया. कहा कि अफीम की अवैध खेती से जमीन की उर्वरा शक्ति और मानव जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ता है. इससे समाज को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने अफीम की खेती त्याग कर वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा, डायल 112, डायल 1930, महिला तथा बच्चे बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराध, मानव तस्करी सहित अन्य विषयों की कानूनी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

