10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने सामूहिक रूप से गाया राष्ट्रगीत

राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को तोरपा थाना में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, तोरपा.

राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को तोरपा थाना में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस विभाग, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन हुआ. कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा और उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रगीत का स्वर मिलाया. कार्यक्रम में एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल, बीकेबी मेमोरियल स्कूल के शिक्षक व छात्र शामिल हुए. मौके पर एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि राष्ट्रगीत देश को एक-दूसरे के साथ देशभक्ति की भावना से जोड़ता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि राष्ट्रगीत के भाव और संदेश को समझते हुए राष्ट्रप्रेम की भावना को अपने आचरण में शामिल करें. उन्होंने विद्यालयों के छात्रों की सराहना की और कहा कि युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है. ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम ने वंदे मातरम के इतिहास और इसकी राष्ट्रीय महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि राष्ट्रगीत देश की स्वतंत्रता संग्राम की धड़कन रहा है और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा का स्रोत भी है. इस अवसर पर एसआई अमरेंद्र मंडल, बीकेबी स्कूल के प्राचार्य डॉ लक्ष्मी कांत नारायण बड़ाइक, महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल की उषा हंस ओझा, हर्षित केरकेट्टा, सुसlरी होरो, डेविड तोपनो, संतोष जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, कलीम खान, अब्बास खान, अनूप लकड़ा, खिरोद, कुलदीप, पत्रकार अनिल मिश्रा, अजीत जायसवाल आदि सहित पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का संदेश दिया.

150वीं वर्षगांठ पर तोरपा थाना में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel