तोरपा. संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में स्नातक प्रथम वर्ष के नये सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और उनके लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत की गयी. प्रथम दिन में नये सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें महाविद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारियों से परिचय कराया गया. दूसरे दिन के आयोजन में विद्यार्थियों को शैक्षिक संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही कल्चरल कमेटी, महाविद्यालय अनुशासन, महिला प्रकोष्ठ से संबंधित जानकारियों के साथ ही महाविद्यालय में प्रदत्त की जानेवाली अन्य सुविधाओं की जानकारी उनसे साझा की जायेगी. तीसरे दिन ओरिएंटेशन में विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाले अन्य गतिविधियों के बारे में बताया जायेगा. उन्हें स्पोर्ट्स कमेटी, एनसीसी, एनएसएस आदि समितियों की जानकारी दी जायेगी और उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जायेगा, ताकि वह समाज सुधार में अपनी भूमिका निभा सकें. कार्यक्रम में तोरपा ब्लॉक में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर संत जोसेफ महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य के प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य फादर गैबरियल सुरीन ने कहा कि विद्यार्थी इन सब चीजों में भी बढ़-कर कर हिस्सा लें तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करें. मौके पर कॉलेज के शिक्षकगण और शिक्षकेतर कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
नये सत्र के विद्यार्थियों का किया गया स्वागत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

