प्रतिनिधि, कर्रा.
कर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली दुर्घटना कर्रा-खूंटी मुख्य सड़क के डुमरदगा गांव के समीप हुई. जिसमें तमाड़ निवासी सतेंद्र पंडा के सात वर्षीय बेटे शुभम कुमार पंडा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सतेंद्र पंडा अपने बेटे के साथ बाइक से सोमवार की रात पूजा करने के लिए तमाड़ से लापुंग साईं मंदिर गये थे. पूजा करने के बाद मंगलवार की सुबह लौटने के क्रम में जलटंडा-डुमरदगा के बीच बाइक चलाने के दौरान सतेंद्र पंडा को झपकी आ गयी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें दोनों पिता-पुत्र नीचे गिर गये. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उनके सात वर्षीय बेटे शुभम को कुचल दिया. उसे इलाज के लिए कर्रा सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दुर्घटना में सतेंद्र पंडा को भी चोट लगी है. कर्रा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. दूसरी दुर्घटना लोधमा-हुटार मुख्य सड़क के चंदापारा रेलवे फाटक के पास हुई. जिसमें इंडियन ऑयल के टैंकर जेएच 02 ए डब्ल्यू 9500) की चपेट में आने से बेड़ोे थाना क्षेत्र के नेहालू बरटोली निवासी युवक सुखुवा मुंडा (21) गंभीर रूप से घायल हो गया. टैंकर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी लोधमा टीओपी को दी. सूचना मिलते ही लोधमा टीओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से घायल सुखुवा मुंडा को सीएचसी कर्रा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सुखुवा मुंडा खूंटी के रेवा बिरहू स्थित अपने ससुराल से अपनी बहन के पास धुर्वा जा रहा था. इसी क्रम में हादसा हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है