खूंटी. खूंटी के तोरपा रोड में एसडीए स्कूल के पीछे महिला महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम भूमि विवाद के कारण सोमवार को नहीं सका था. इस पर झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि महिला महाविद्यालय का शिलान्यास नहीं हो पाना जिले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन की अदूरदर्शी और लापरवाह कार्यशैली जिम्मेदार है. जिला प्रशासन द्वारा न भूमि अधिग्रहण से संबंधित अधिसूचना ग्राम सभा को उपलब्ध कराया गया और न ही ग्राम वासियों के साथ इस पर चर्चा किया गया. संवैधानिक विशेषाधिकार प्राप्त इस क्षेत्र में संवैधानिक दायित्व का निर्वहन प्राथमिकता होनी चाहिए. जिला प्रशासन यथाशीघ्र भूमि विवाद सुलझाये. इधर जानकारी के अनुसार खूंटी अंचल कार्यालय से भूमि पर दावा करने वालों को नोटिस जारी किया जा रहा है. उन्हें जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय बुलाकर पक्ष रखने के लिए कहा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

