16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुरहू नारी शक्ति किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को मिला एफपीओ ऑफ द ईयर-लार्ज का पुरस्कार

जिले की मुरहू नारी शक्ति किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को एफपीओ ऑफ द ईयर लार्ज (संयुक्त विजेता) का सम्मान मिला है.

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले की मुरहू नारी शक्ति किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को एफपीओ ऑफ द ईयर लार्ज (संयुक्त विजेता) का सम्मान मिला है. उक्त पुरस्कार नाबार्ड के द्वारा आयोजित लाईवलीहुड इंडिया समिट 2025 के कार्यक्रम में दिया गया. एफपीओ को पुरस्कार महिला-नेतृत्व आधारित इस किसान उत्पादक कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन और आदिवासी किसानों की आजीविका सुधार में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए दिया है. उक्त कार्यक्रम को एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज ने आयोजित किया था. जिसमें मुरहू नारी शक्ति किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के पारदर्शी संचालन, बाजार-संयोजन क्षमता और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सराहना की गयी. इस उपलब्धि पर एफपीओ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिव्या स्वरूप ने कहा कि यह उपलब्धि आदिवासी महिला किसानों के संघर्ष और प्रतिबद्धता, एफपीओ की मजबूत शासन प्रणाली तथा नवभारत जागृति केंद्र, सिनी और सभी साझेदारों के सहयोग का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हम मूल्य शृंखला के विस्तार, महिलाओं के नेतृत्व को सशक्त बनाने और टिकाऊ ग्रामीण समृद्धि के निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे.

महिला केंद्रित आदिवासी आजीविका मॉडल :

मुरहू नारी शक्ति किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को नवभारत जागृति केंद्र द्वारा सिनी के लखपति किसान स्मार्ट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत पांच मार्च 2018 को गठित किया गया था. संगठन सामूहिक उद्यम, सतत कृषि और महिला सशक्तिकरण पर आधारित आदिवासी आजीविका परिवर्तन का मजबूत मॉडल बनकर उभरा है. संस्था में 3,766 महिला शेयरधारक सदस्य हैं और 7,425 पंजीकृत किसान जुड़े हुए हैं. इसके अंतर्गत 99 उत्पादक समूह सक्रिय हैं. अब तक 21.38 करोड़ रुपये का संचयी कारोबार किया जा चुका है. वित्त वर्ष 2024-25 में 5.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया. संस्था अनाज, दलहन, सब्जियां, फल, पोल्ट्री, अंडे, उन्नत नस्ल की बकरियां और सूअर तथा आईएमसी मछली का संग्रहण व विपणन करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel