खूंटी.
मारंगहादा थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 29 मई की है. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में मारंगहादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपी रामदेव लोहरा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है. उसने अपने घर में पीड़िता के साथ गलत हरकत की. मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार करने में मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, रमजानुल हक, कृष्णकांत मेहता और सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है