कर्रा. कर्रा के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी डुमारी गांव निवासी किशोर अमन लकड़ा (21)और सुरा बारला (20) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता शुक्रवार को अपने भाई के साथ बाजार गयी थी. बाजार से वापस लौटने के लिए दोनों भाई-बहन सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच दोनों आरोपी अलग-अलग बाइक से वहां पहुंचे. उन्हें गांव पहुंचाने की बात कह कर अमन लकड़ा ने लड़की को बाइक में बैठा लिया. वहीं सुरा बारला ने पीड़िता के भाई को अपनी बाइक में बैठा लिया. इसी क्रम में अमन लकड़ा ने पीड़िता को गांव न ले जाकर सेमला जंगल ले गया. जहां उसने दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने अपने दोस्त सुरा बारला को भी फोन कर लिया बुला लिया. सुरा बारला पीड़िता के भाई को उसके गांव छोड़ कर सेमला जंगल पहुंच गया. युरा ने जंगल से पीड़िता को अपने घर ले गया घर ले जाकर कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया. अगले दिन सुबह सुरा के ही परिजनों ने कमरा का दरवाजा खोला. जिसके बाद पीड़िता भाग कर अपने घर पहुंची. इसके बाद उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ जरियागढ़ थाना जाकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

