प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. उपायुक्त आर रॉनिटा ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्ड, विभाग और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एक-एक कर उपायुक्त ने सदर अस्पताल के जांच घर, मातृ-षिषु अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, एसएनसीयू, आइसीयू, ओपीडी, चाइल्ड वार्ड, फिजियोथेरेपी सहित अन्य विभागों का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीज और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा और इलाज के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त मरीजों के परिजनों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया. ओपीडी के निरीक्षण में उपायुक्त ने विभागवार चिकित्सकों की संख्या और उनकी उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली. कहा कि ओपीडी का संचालन बेहतर तरीके से करें. सभी चिकित्सक अपने रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहें. मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. उन्होंने मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया को और सुलभ बनाने को कहा. उन्होंने लैब का निरीक्षण करते हुए कहा कि लैब में पूरी क्षमता से जांच करें. जो मशीनों का उपयोग नहीं हो रहा है, उनकी समीक्षा कर जल्द-से-जल्द क्रियाशील करें. इस दौरान एसडीओ दीपेश कुमारी, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, डीसीएलआर अरविंद ओझा, उपाधीक्षक डॉ आनंद उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देशB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है